शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Gambhir will give 2 years salary in PM Cares fund
Written By भाषा
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (12:45 IST)

Corona से जंग के लिए गंभीर पीएम केयर्स फंड में 2 साल का वेतन देंगे

Corona से जंग के लिए गंभीर पीएम केयर्स फंड में 2 साल का वेतन देंगे - Gambhir will give 2 years salary in PM Cares fund
नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सांसद के तौर पर अपना 2 साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया।
पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद ने अपने ट्विटर पेज पर लोगों से इस महामारी से बचाव के लिए योगदान देने की अपील की।
गंभीर ने कहा कि लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या कर सकता है? असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपना 2 साल का वेतन पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं, आपको भी आगे आना चाहिए। गंभीर ने इससे पहले अपना 1 माह का वेतन और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से 1 करोड़ रुपए देने का फैसला किया था।
कोविड-19 के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 2,000 लोग संक्रमित हैं। विश्वभर में वायरस के कारण 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)