मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manu Bhaker donated 1 lakh rupees to fight Covid-19
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (16:59 IST)

मनु भाकर ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 1 लाख रुपए दान दिए

Young shooter Manu Bhakar
नई दिल्ली। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिए हरियाणा सरकार को सोमवार को 1 लाख रुपए दान में दिए।

राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक की चौंपियन भाकर ने हिन्दी में ट्वीट किया, ‘यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा। मैं अपनी बचत से हरियाणा कोरोना केयर्स कोष एक लाख रुपए का योगदान करती हूं।’

झज्जर की इस 18 साल की निशानेबाज ने लिखा, ‘आशा करती हूँ की आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।’

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इसने 34,000 लोगों की जान ले ली है। भारत में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।

पिछले हफ्ते सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख जबकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए का योगदान किया था।
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पहलवान बजरंग पूनिया, धाविका हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मदद दे चुके हैं।