• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IOA promises to support Covid-19 epidemic
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (15:08 IST)

IOA ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सहयोग देने का वादा किया

IOA ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सहयोग देने का वादा किया - IOA promises to support Covid-19 epidemic
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सोमवार को पूरा सहयोग और योगदान करने का वादा किया। आईओए ने कहा कि उसकी सदस्य राष्ट्रीय महासंघ और राज्य मान्यता प्राप्त इकाईयां भी मदद को आगे आएंगी।
 
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने संस्था के ट्विटर हैंडल पर बयान में लिखा, ‘हम इस लड़ाई में उन सभी के आभारी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी से लड़ने में जुटे हैं।’ एक अन्य ट्वीट में आईओए ने कहा कि साइकिलिंग महासंघ और भारतीय गोल्फ संघ ने पहले ही वित्तीय मदद का वादा कर दिया है। 

आईओए ने ट्वीट किया, ‘भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह कोविड-19 से पैदा हुए संकट से देश की लड़ाई में महासंघ की ओर से 1 लाख रुपए का योगदान करना चाहते हैं।’ इसके अनुसार, ‘कोविड-19 महामारी की लड़ाई के लिए भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबु (सेवानिवृत्त्) ने संघ की ओर से 10 लाख रुपए दान में दिए हैं।’ 
 
मेहता ने लिखा, ‘भारतीय ओलंपिक संघ और इसकी सदस्य राष्ट्रीय खेल महासंघ और राज्य ओलंपिक संघ देश की इस संकट के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने का वादा करते हैं।’
ये भी पढ़ें
शारीरिक रूप से घर पर और मानसिक रूप से वानखेड़े में हूं : सूर्यकुमार यादव