शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sapna choudhary emotional post related with corona virus on instagram apologize to god
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (14:38 IST)

इस वजह से भगवान से माफी मांग रहीं सपना चौधरी, पोस्ट पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम

इस वजह से भगवान से माफी मांग रहीं सपना चौधरी, पोस्ट पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम - sapna choudhary emotional post related with corona virus on instagram apologize to god
कोरोना वायरस के चलते इस समय पुरे भारत के लोग अपने-अपने घरों में ह। इस दौरान हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैह। लेकिन इसी बीच सपना की एक तस्वीर भी सुर्खियों में आ गई है।
 
इस तस्वीर में सपना अपनी गलतियों के लिए ईश्वर से माफी मांग रही है। सपना चौधरी का ये पोस्ट कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन से जुड़ा है। जिसमें जरूरी सेवाओं के अलावा सभी कुछ बंद है। यहां तक कि एहतियात के तौर पर हर धर्म के धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। सपना चौधरी ने इसी से जुड़ा इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा जिसमें वो भगवान से माफी मांग रही हैं।
 
उन्होंने साईं बाबा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता। सजा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता। आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता। माफ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह। सब कहते हैं, तेरी मर्जी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता।'
 
इससे पहले सपना चौधरी का एक वीडियो जनता कर्फ्यू के दौरान वायरल हुआ था। इस वीडियो में सपना रोती हुई नजर आई थीं। ये वीडियो उस वक्त वायरल हुआ था जब सभी पीएम मोदी के कहने पर ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोने से लड़ रहे योद्धाओं को सलाम कर रहे थे। इस दौरान सपना ताली बजाते हुए भावुक हो गई थीं और रो पड़ी थीं।
 
ये भी पढ़ें
मोनोकिनी में मोनालिसा ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें