रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former England cricketers loath present team for abject capitulation
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (14:27 IST)

12 दिनों में एशेज गंवाई इंग्लैंड ने, वॉन ने कसा तंज तो बॉथम हुए शर्मिंदा

12 दिनों में एशेज गंवाई इंग्लैंड ने, वॉन ने कसा तंज तो बॉथम हुए शर्मिंदा - Former England cricketers loath present team for abject capitulation
मेलबर्न:पूर्व कप्तान माइकल वॉन और इयान बॉथम मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के आसानी से घुटने टेक देने के कारण शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 68 रन पर आउट करके एक पारी और 14 रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढत बना ली है। एशेज के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे तेजी से श्रृंखला जीतने का यह रिकॉर्ड है।

वॉन ने कहा 2023 में भी हार सकते हैं

वॉन ने कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा ,‘‘ यह आसान समय नहीं है । इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने विश्व कप जीता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘जिस तरह से ये खेल रहे हैं , अगर आस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 2023 में उसकी धरती पर ही हरा देता है तो कोई हैरानी नहीं होगी।’’वहीं अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक बाथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है।

उन्होंने ‘सेवन नेटवर्क ’ से कहा ,‘‘ मैं शर्मिंदा हूं। बारह दिन के भीतर एशेज हारना शर्मनाक है। इंग्लैंड की टीम राह से भटक गई है। हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है।’

वहीं अपने समय के सर्वकालिक कप्तान और ऑलराउंडर इयान बॉथम ने चैनल 7 से हुई बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात से बहुत दुख है कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से कोई चुनौती नहीं मिली।

बॉथम ने कहा"मैं बहुत शर्मिंदा हूं। सिर्फ 12 दिनों में इस टीम ने हार स्वीकार कर ली। बड़े ही दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से बहुत बुरी तरह हारा। इस प्रदर्शन से इंग्लिश समर में टिकटों की ब्रिकी पर असर पड़ेगा। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के लिए इंग्लैंड को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।"

इंग्लैंड को चयन समिति फिर बहाल करनी चाहिये : इयान बेल

एशेज श्रृंखला में करारी हार के मद्देनजर पूर्व बल्लेबाज इयान बेल का मानना है कि इंग्लैंड को टीमों के चयन के लिये पारंपरिक चयन समिति बहाल करनी चाहिये।

करीब सौ बरस बाद बदलाव की प्रक्रिया में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने चयन समिति खत्म कर दी। तीन साल तक पद पर रहने के बाद अप्रैल में एड स्मिथ आखिरी मुख्य चयनकर्ता के रूप में विदा हुए। उसके बाद से मुख्य कोच क्रिस सिल्वरहुड राष्ट्रीय टीमों का चयन कप्तान जो रूट और इयोन मोर्गन की सलाह से करते हैं।

बेल ने ‘स्पोटर्स डे’ से कहा ,‘‘ मुझे चयन समिति खत्म करने का फैसला काफी कठोर लगा। क्रिस सिल्वरहुड मुख्य कोच और चयनकर्ता भी हैं और ऐसे में खिलाड़ी कोच को ईमानदारी से कैसे बता सकेगा कि मुझे खेल के इस पहलू में परेशानी पेश आ रही है क्योंकि वही सारे फैसले लेने वाले हैं।’’

इंग्लैंड के लिये 118 टेस्ट और 161 वनडे खेल चुके बेल ने कहा कि चयनकर्ता वह होना चाहिये जो ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं हो और रोजाना खिलाड़ियों से बात नहीं करता हो।

उन्होंने कहा ,‘‘ चयन समिति का प्रमुख वह होना चाहिये जो ड्रेसिंग रूम के बाहर रहता हो। वह जज्बाती तौर पर सभी खिलाड़ियों से जुड़ा नहीं हो या रोजाना उनसे बात नहीं करता हो।’
ये भी पढ़ें
Pro Kabaddi League: हरियाणा की पहली जीत, टाइटंस को 2 अंक से हराया