शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Coronavirus Hits Ashes in the third Test, Vaughan has a suggestion
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (15:58 IST)

तीसरे टेस्ट में ही एशेज में कोरोना ने डाली खलल, सीरीज पूरी करने के लिए वॉन ने दिया यह सुझाव

तीसरे टेस्ट में ही एशेज में कोरोना ने डाली खलल, सीरीज पूरी करने के लिए वॉन ने दिया यह सुझाव - Coronavirus Hits Ashes in the third Test, Vaughan has a suggestion
मेलबर्न: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोमवार को कहा कि यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन कोरोना के खतरे को गंभीरता से लेते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में होने वाला अगला एशेज टेस्ट भी मेलबर्न में ही कराना चाहिये।

इंग्लैंड खेमे में दो पॉजिटिव मामले आने के बाद तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आधा घंटे विलंब से शुरू हुआ ।
वॉन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को सक्रियता दिखानी चाहिये।यह अभूतपूर्व समय है।अगला टेस्ट भी एमसीजी पर खेला जा सकता है ताकि हम सभी विक्टोरिया में ही रहें । यहां के प्रोटोकॉल सिडनी से अलग है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों टीमों, प्रसारण और प्रोडक्शन टीमों को सिडनी भेजने का जोखिम लेना जरूरी है क्या। सिडनी में पहले ही दिन एक भी मामला आ गया तो टेस्ट रद्द हो जायेगा।’’

कोरोना के साये के बावजूद एंडरसन को एशेज श्रृंखला जारी रहने की उम्मीद

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उम्मीद जताई है कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का असर श्रृंखला पर नहीं पड़ेगा।

एंडरसन ने कहा ,‘‘ हम नियमित समय पर मैदान पर पहुंचने के लिये बस में चढ गए थे लेकिन हमसे उतरने के लिये कहा गया। उसके बाद पता चला कि दो लोग पॉजिटिव पाये गए हैं।’’इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टेस्ट किये गए और दूसरे दिन का खेल विलंब से शुरू हुआ।

एंडरसन ने कहा ,‘‘सभी के टेस्ट हो रहे हैं ।नतीजों का इंतजार है ।यह मैच खेल रहे सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाये गए हैं। ऐसे में मैच स्थगित करने की कोई वजह नहीं दिखती। सभी खिलाड़ी ठीक महसूस कर रहे हैं।’’ऑस्ट्रेलिया  के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा ,‘‘ चुनौतियां तो आयेंगी ही क्योंकि दुनिया में हालात ही ऐसे हैं।’’

मैदान पर भी इंग्लैंड मुश्किल में, हार के कगार पर

अपने सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड को मैदान से भीतर और बाहर विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य पॉजिटिव पाये गए जिससे खेल विलंब से शुरू हुआ। इंग्लैंड के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर पहली पारी में 82 रन की बढत ले ली। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी के चार विकेट 31 रन पर गंवा दिए।

मिचेल स्टार्क ने जैक क्राउली को विकेट के पीछे पांच के स्कोर पर लपकवाया। डाविड मलान खाता खोले बिना ही पांचवें ओवर में आउट हो गए। पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एक रन देकर दो विकेट लिए, उन्होंने हसीब हमीद (7) और जैक लीच (0) को पवेलियन भेजा।

बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर है और पारी की हार टालने के लिए इंग्लैंड को अभी 51 रन और बनाने हैं। कल के स्कोर चार विकेट पर 61 रन से आगे खेलते हुए लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन (10), मार्नस लाबुशेन (1) और स्टीव स्मिथ (16) के विकेट गंवा दिए थे।

सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (76) ने ट्रेविस हेड (27) के साथ 60 रन की साझेदारी की। हेड स्लिप में जो रूट को कैच देकर आउट हुए। इसके दस रन बाद हैरिस ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट गंवाया। एंडरसन ने 23 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है जिसके तहत जनवरी में सिडनी और होबार्ट में अगले दो टेस्ट खेले जाने हैं।
ये भी पढ़ें
साल 2021 के टॉप 5 वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश का दबदबा