मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc's swing bowling startles England Batting
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (15:43 IST)

स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी ने एशेज में बांधा समा, नजदीकी से चूके हैट्रिक (वीडियो)

स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी ने एशेज में बांधा समा, नजदीकी से चूके हैट्रिक (वीडियो) - Mitchell Starc's swing bowling startles England Batting
मेलबोर्न: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम सत्र में इंग्लैंड के 4 विकेट गिरा दिए जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह टेस्ट 3 दिन में खत्म हो जाएगा। पहले मिचेल स्टार्क ने 2 गेंदो में 2 विकेट लेकर इंग्लैड की हालत पस्त कर दी। मिचेल स्टार्क हैट्रिक लेने के बेहद करीब थे। इसके अलावा बोलैंड को अपना पहला टेस्ट विकेट निकालने के लिए सिर्फ 3 गेंदो का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने इसके बाद अपने ओवर में दूसरा विकेट भी लिया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 9 रनों पर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को भले ही 82 रनों की बढ़त मिली थी लेकिन 31 रनों पर 4 विकेट खोकर उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।

मिशेल स्टार्क (11 रन पर दो विकेट) और स्कॉट बोलैंड (एक रन पर दो विकेट) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में उसके 12 ओवर में 31 रन पर चार विकेट गिरा दिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया अब मजबूत स्थिति में है, जबकि इंग्लैंड संकट में है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे है। चिंता की बात यह है कि महज 31 रन पर उसके चार विकेट गिर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया को मिली 82 रन की बढ़त

इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को 267 रन पर आल आउट कर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 82 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाये थे।

ऑस्ट्रेलिया ने कल के एक विकेट खोकर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया। मार्कस हैरिस ने 20 रन और नाईट वॉचमैन नाथन लियोन ने शून्य से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लियोन 10 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन एक ,स्टीवन स्मिथ 16, ट्रेविस हेड 27, कैमरून ग्रीन 17 और एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर आउट हुए। हैरिस 189 गेंदों में सात चौकों के सहारे 76 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 180 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 32 गेंदों में 21 और मिशेल स्टार्क ने 37 गेंदों में 24 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 82 रन की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 33 रन पर चार विकेट झटके जबकि रॉबिन्सन और मार्क वुड को दो-दो विकेट मिले।

इंग्लैंड दल में मिले कोविड के चार मामले लेकिन तीसरा एशेज टेस्ट जारी

एशेज़ सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे इंग्लैंड की टीम में कोरोना के चार मामले मिले। इसमें से दो कोचिंग स्टाफ़ और दो खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्यों का मामला है। इसके कारण मेलबॉर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन आधे घंटे देरी से शुरू हुआ।

सभी खिलाड़ियों का रैपिड ऐंटीजेन टेस्ट निगेटिव आने पर ही दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ। हालांकि इन मामलों के आने के बाद सीरीज़ पर अब संकट के बादल छाने लगे हैं। सोमवार के खेल के बाद पूरे इंग्लिश दल का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "प्रभावित लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। पूरे इंग्लिश दल का रैपिड ऐंटीजेन टेस्ट हुआ है और निगेटिव आने पर ही वे मैदान में उतरे हैं। दिन के खेल के बाद सबका आरटीपीसीआर टेस्ट भी होगा। हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। अतिरिक्त सावधानियों के साथ यह मैच जारी रहेगा।"

हालांकि सीए के स्वास्थ्य सलाहकारों का मानना है कि ऐसे हालात में मैच नहीं जारी रहना चाहिए। वहीं चैनल सेवन की कॉमेंट्री दल में भी एक पॉज़िटिव मामला आने के बाद चैनल ने पूरे कॉमेंट्री पैनल को बदल दिया है। इस दल में रिकी पोंटिंग और सर इयान बॉथम भी थे, जिन्हें आइसोलेट होना पड़ा है। अब बिग बैश लीग (बीबीएल) की कॉमेंट्री टीम इस टेस्ट मैच की कॉमेंट्री करेगी।