INDvsENG रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
INDvsENG इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते। भारतीय एकादश में आकाश दीप को शामिल किया गया है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट पर्दापण की कैप दी है।जानकारों के अनुसार पिच पर दरारे है और यह धीमी भी रह सकती है। इसलिये यहां संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।