शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dominica pulls out from hosting T 20 World Cup 2024
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (15:56 IST)

T20I विश्वकप 2024 की मेजबानी से पीछे हटा यह कैरेबियाई देश

T20I विश्वकप 2024 की मेजबानी से पीछे हटा यह कैरेबियाई देश - Dominica pulls out from hosting T 20 World Cup 2024
कैरेबियाई देश डॉमिनिका तय समय में जरूरी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के हवाला देते हुए टी-20 विश्वकप 2024 के मैचों की मेजबानी से पीछे हट गया है।

डॉमिनिका सरकार के यहां जारी बयान में कहा, “हमें ठेकेदारों से जो समयसीमा मिली थी, उसके अनुसार हम तय समय पर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा सकते थे। इसलिए हम टी-20 विश्व कप मैचों की मेजबानी से पीछे हट रहे हैं। यह फैसला सभी लोगों के हित में है। हम क्रिकेट वेस्टइंडीज को धन्यवाद और विश्वकप की मेजबानी के लिए शुभकामना भी देना चाहते हैं।”
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी डॉमिनिका सरकार के इस फैसले को स्वीकार किया है और आईसीसी को इसकी जानकारी दी है। टी-20 विश्व कप के टूर्नामेंट डायरेक्टर फवाज बख्श ने कहा, “जब बड़े पैमाने पर आप कोई टूर्नामेंट आयोजित करते हो तो ऐसी परिस्थितियों का आना अवश्यंभावी है। हमारे पास प्लान बी है और हम उसको लागू करने की प्रयास करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन चार जून से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। डॉमिनिका उन सात कैरेबियाई देशों में से एक जहां विश्वकप मैच होने थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के साथ मिलकर रितमित प्रोडक्शन कराएगा ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट