शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Did anyone notice that dhoni actually didn’t complete the run here?
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जनवरी 2019 (12:18 IST)

महेंद्रसिंह धोनी ने की बेईमानी या हो गई उनसे चूक, सोशल मीडिया में लगी आग...

महेंद्रसिंह धोनी ने की बेईमानी या हो गई उनसे चूक, सोशल मीडिया में लगी आग... - Did anyone notice that dhoni actually didn’t complete the run here?
कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। अपनी शानदार पारी की बदौलत धोनी एक बार फिर क्रिकेटप्रेमियों के दिलों पर छा गए। हालांकि सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी ने एक रन पूरा नहीं किया। 
 
देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। अब यह सवाल भी उठ रहा है कि महेंद्रसिंह धोनी ने की इस मामले में बेईमानी की या उनसे जानबुझकर यह चूक हुई है। 
 
वीडियो में दिख रहा है कि धोनी ने एक रन लिया लेकिन उसे पूरा नहीं किया जो अंपायर की भी नजरों में नहीं आया। यह विडियो क्लिप पारी के 45वें ओवर की है जब धोनी स्पिनर नाथन लॉयन की अंतिम गेंद पर रन लेने के लिए दौड़े लेकिन वह सिंगल उन्होंने पूरा ही नहीं किया। 
 
इस पर बाबू वेंकट ने ट्वीट कर कहा कि पिछले मैच में आपने ध्यान दिया होगा कि धोनी को गलत आउट दिया गया था। अगर उस फैसले को पलट दिया जाए तो भारत पहला वनडे भी जीत सकता था।
 
सीए दिलीप कुमार ने ट्विटर पर कहा कि यह कोई बड़ा इश्यू नहीं है। हां, इस मामले में आप अंपायर पर आरोप लगा सकते हैं। वह ही निर्णय लेने वाले अंतिम व्यक्ति है।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त, पहले दौर में हारे बोपन्‍ना और दिविज