गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner rested from the upcoming T20I Series against India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (18:15 IST)

डेविड वॉर्नर को मिला भारत के खिलाफ T20I सीरीज से आराम, जाएंगे स्वदेश

डेविड वॉर्नर को मिला भारत के खिलाफ T20I सीरीज से आराम, जाएंगे स्वदेश - David Warner rested from the upcoming T20I Series against India
INDvsAUSऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से विश्राम दिया है।विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 535 रन बनाने वाले वार्नर को शुरू में मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया था। विशाखापट्टनम में 23 नवंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए पिछले महीने ही टीम घोषित कर दी गई थी।

वार्नर की जगह ऑलराउंडर आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है और वह टीम से जुड़ चुके हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वार्नर विश्व कप के सफल लेकिन चुनौतीपूर्ण अभियान के बाद स्वदेश लौटेंगे।’’

वार्नर ने इस साल के शुरू में संकेत दिए थे कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला उनके टेस्ट करियर की अंतिम श्रृंखला हो सकती है लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपना अंतिम वनडे विश्व कप खेल लिया है, इस पर प्रतिक्रिया करते हुए वार्नर ने कहा,‘‘किसने कहा कि मेरा करियर समाप्त हो गया है।’’

टी20 श्रृंखला से वार्नर की अनुपस्थिति का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के केवल सात सदस्य भारत में रहेंगे। इन खिलाड़ियों में सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा शामिल हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए सोमवार को टीम की घोषणा की थी जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले केवल तीन सदस्य कप्तान सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल एक अन्य सदस्य श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले अंतिम दो मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे।(भाषा)

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।

केंद्रीय अनुबंध नहीं लेंगे वॉर्नर लेकिन 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी तक सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आस्ट्रेलिया के लिये सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे लेकिन अगले साल प्रस्ताव मिलने पर केंद्रीय अनुबंध स्वीकार नहीं करेंगे।वॉर्नर पहले ही कह चुके हैं कि अगले साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला होगी।37 वर्ष के वॉर्नर ने कहा कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और पाकिस्तान में 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी तक सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं।

उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला ब्रैड हॉग, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शोएब मलिक का उदाहरण दिया जिन्होंने 40 पार के बाद भी खेला है।उन्होंने यहां आस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा ,‘‘ हर कोई यथार्थवादी लक्ष्य बनाना चाहता है । मेरा लक्ष्य टी20 विश्व कप खेलना है और उसके बाद तय करूंगा कि आगे सफेद गेंद का क्रिकेट खेल सकूंगा या नहीं । मैं अभी भी फिट हूं और सहज होकर खेल पा रहा हूं।’’

वॉर्नर ने कहा ,‘‘ मैं केंद्रीय अनुबंध नहीं लूंगा। आस्ट्रेलिया में पांच टी20 या वनडे या तीन टेस्ट खेलने पर अनुबंध अपग्रेड हो जाता है और आप उससे बंध जाते हैं । अपने कैरियर के इस मुकाम पर जब मेरी कमर में भी हलका सा दर्द रहता है, मैं कोई करार नहीं करना चाहता । इससे दीर्घकाल में प्रायोजन संबंधी कई बाध्यतायें हो जाती है।’’(भाषा)