गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav Named India Captain For T20I Series Against Australia
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (14:20 IST)

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, रिंकू सिंह की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, रिंकू सिंह की हुई वापसी - Suryakumar Yadav Named India Captain For T20I Series Against Australia
Suryakumar Yadav Named India Captain For T20I Series :  सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है वहीं अक्षर पटेल को भी जगह दी गई है। 5 मैचों की यह सीरीज 23 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
 
भारत को हराकर विश्व एकदिवसीय चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मेजबान टीम के उप कप्तान होंगे।
 
भारत ने विश्व कप टीम में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज के लिए चुना है जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार शामिल हैं।
 
श्रेयस अय्यर हालांकि रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अंतिम 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे और वे गायकवाड़ की जगह उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
टीम इस प्रकार है- सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार। एजेंसियां