गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rinku Singh donated 11 lakh rupees for kuldevi temple construction in Aligarh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (15:53 IST)

रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में बनवाया कुलदेवी का मंदिर, मन्नत पूरी होने पर किया वादा भी पूरा

रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में बनवाया कुलदेवी का मंदिर, मन्नत पूरी होने पर किया वादा भी पूरा - Rinku Singh donated 11 lakh rupees for kuldevi temple construction in Aligarh
Birthday Boy Rinku Singh : IPL 2023 में KKR के स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने गांव, जो अलीगढ़ (Aligarh) में है, में कुलदेवी का मंदिर (Kuldevi Mandir) बनवाया है। रिंकू सिंह ने आईपीएल (IPL) और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी कुलदेवी (मां चौडेर देवी) से मन्नत मांगी थी, मनोकामना पूरी होने के बाद उन्होंने अलीगढ़ में अपनी कुलदेवी का मंदिर बनवाया है।
यह मंदिर उन्होंने 100 गज जमीन खरीदकर एटा बाईपास बनवाया है। रिंकू सिंह के भाई सोनू सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण पर करीब 11 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है. मूर्ति की प्रतिष्ठा अभी बाकी है, जो 16 अक्टूबर को उनके परिवार द्वारा की जाएगी क्योंकि रिंकू उस समय मौजूद नहीं होंगे, क्योंकि वे उस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेल रहे होंगे। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने गुजराती गर्ल्स ने किया गरबा तो भड़के फैंस