गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PM Modi with Indian players after world cup final, video viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (12:22 IST)

पीएम मोदी ने किस तरह बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला? वायरल हुआ वीडियो

modi with team india
PM Modi with Indian players : विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मुलाकात की और लगातार 10 जीत दर्ज करने के लिए टीम की सराहना की। उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
 
भाजपा ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच के तुरंत बाद टीम के साथ पीएम मोदी की मुलाकात का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि भारत आज और हमेशा उनके साथ खड़ा है।
 
प्रधानमंत्री वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली का हाथ पकड़कर उनसे कहते नजर आ रहे हैं, 'आप 10 मैच जीतने के बाद यहां तक पहुंचे हैं। यह सब होता रहता है।' उन्होंने कहा कि मुस्कुराइए, देश आपको देख रहा है।
 
मोदी ने प्रतियोगिता में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाया और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों और टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की। उन्होंने टीम के सदस्यों से कहा कि वे जब भी दिल्ली आएं तो उनसे जरूर मिलें।
 
लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया सहित अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को बिना किसी परेशानी के हराने के बाद विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा भारत, रविवार को फाइनल मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम से छह विकेट से हार गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर को मिला भारत के खिलाफ T20I सीरीज से आराम, जाएंगे स्वदेश