सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Craig McMillan's opinion about Indian batting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (15:37 IST)

क्रेग मैकमिलन बोले, भारतीय बल्लेबाज ऐसे खेले, मानो वे भारत में खेल रहे हों

क्रेग मैकमिलन बोले, भारतीय बल्लेबाज ऐसे खेले, मानो वे भारत में खेल रहे हों - Craig McMillan's opinion about Indian batting
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने मंगलवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाज इस तरह से खेल रहे थे, मानो वे भारत में खेल रहे हों और उनकी इस तरह की बल्लेबाजी काम नहीं आई।
 
भारतीय बल्लेबाज विपरीत परिस्थितियों में नहीं चल पाए और टीम को पहले मैच में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैकमिलन ने रेडियो स्पोर्ट से कहा कि वे जिस तरह से खेले, उसमें किसी तरह का सामंजस्य नहीं बिठाया। उन्होंने उस तरह से बल्लेबाजी की, जैसी वे भारत में करते हैं।
 
उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की भी तारीफ की। मैकमिलन ने कहा कि जब गेंद स्विंग कर रही हो, जैसा कि वेलिंगटन में कर रही थी तो फिर बोल्ट और साउदी का जवाब नहीं है।
 
उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को बेहतरीन करार दिया। मैकमिलन ने कहा कि मैंने दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम भारत को इस तरह से 4 दिन के अंदर आउट होते हुए नहीं देखा।
ये भी पढ़ें
पहले टेस्ट मैच में Team India की करारी हार के बाद विराट कोहली निशाने पर