गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. कोहली बोले, लोग एक हार पर तिल का ताड़ बनाते हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकता
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (10:57 IST)

कोहली बोले, लोग एक हार पर तिल का ताड़ बनाते हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकता

Virat Kohli | कोहली बोले, लोग एक हार पर तिल का ताड़ बनाते हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकता
वेलिंगटन। भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें हर विभाग में मात दी लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग 10 विकेट से हार पर तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो वे इसमें कुछ नहीं कर सकते।
मेजबान न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व पर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली हार है, जो उसे बल्लेबाजों की नाकामी के कारण मिली।
 
कोहली ने मैच के बाद कहा कि हम जानते हैं कि हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन अगर लोग इसका तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हम ऐसा नहीं सोचते। कोहली ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि 1 टेस्ट मैच में हार को इस तरह से क्यों देखा जाना चाहिए, मानो उनकी टीम के लिए दुनिया ही समाप्त हो गई।
 
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह दुनिया का अंत हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच था जिसमें हम हार गए। हम इससे आगे बढ़ते हैं और सिर ऊंचा रखते हैं।
 
कोहली ने कहा कि हम समझते हैं कि स्वदेश में भी हमें जीत के लिए अच्छा खेलना होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आसान कुछ नहीं होता है, क्योंकि टीम आएंगी और आपको हराएंगी। आप इसे स्वीकार करते हो और इससे एक टीम के तौर पर हमारे चरित्र का पता चलता है।
ये भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल ने ठोंका शतक, अर्जुन तेंदुलकर ने किया निराश, 45 गेंदों पर बनाए सिर्फ 6 रन