शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. It is very difficult to play on the tricky pitch of Basin Reserve: Mayank Agarwal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (16:06 IST)

बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन : मयंक अग्रवाल

बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन : मयंक अग्रवाल - It is very difficult to play on the tricky pitch of Basin Reserve: Mayank Agarwal
वेलिंगटन। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन है और अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन की जबर्दस्त सटीक गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजों की मुश्किलें और बढा दी। भारत ने वर्षा बाधित पहले दिन 5 विकेट 122 रन पर गंवा दिए। 
अग्रवाल ने कहा, ‘यहां हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही है। आपको मैदान पर सही सामंजस्य बिठाना होता है। बतौर बल्लेबाज यह आसान नहीं है, खासकर पहले दिन।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज को कभी महसूस नहीं होता कि आप जम चुके है। लंच के बाद भी मुश्किल आ रही थी।’ उन्होंने जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने शानदार गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंद डाली। उसने नई गेंद का बखूबी इस्तेमाल किया और हमें परेशान करता रहा।’ 
 
अग्रवाल ने कहा, ‘विकेट में नमी होने के कारण भी उसे मदद मिल रही थी। बल्लेबाज को उछाल का सामना करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे थे जो आसान नहीं थे।’ 
 
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिच की नमी और असमान उछाल दोनों ने बल्लेबाजों की मुश्किलें बढाई। भारत के 4 बल्लेबाज फुल लैंग्थ गेंद पर विकेट गंवा बैठे लेकिन अग्रवाल ने कहा कि परेशानी की वजह ऐसी गेंदें नहीं थी। 
 
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ फुल लैंग्थ गेंदें ही परेशान नहीं कर रही थी। ऐसी गेंद बार बार डालते रहे तो बल्लेबाज के लिए आसानी ही हो जाती है। मिला जुलाकर लगातार अच्छी गेंदबाजी करने से ही उन्हें सफलता मिली।’ 
 
अग्रवाल ने कहा, ‘एक ओवर में आप सभी 6 गेंदों पर आक्रामक नहीं हो सकते। 3 या 4 गेंद भी अच्छी पड़ गई और आपको लगता है कि आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं तो आप आक्रामक हो जाते हैं।’
ये भी पढ़ें
जैमिसन की घातक गेंदबाजी ने भारतीय क्रिकेट टीम को झकझोरा