सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli's wicket is no less than a dream: Kyle Jamieson
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (14:04 IST)

सपने से कम नहीं विराट कोहली का विकेट : काइल जैमीसन

सपने से कम नहीं विराट कोहली का विकेट : काइल जैमीसन - Virat Kohli's wicket is no less than a dream: Kyle Jamieson
वेलिंगटन। टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दिन में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लेना काइल जैमीसन के लिए किसी सपने से कम नहीं था और उनका मानना है कि पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए किसी ‘ख्वाब’ की तरह ही रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन ने 3 विकेट चटकाए। 
 
6 फुट 8 इंच लंबे इस गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा। पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं। मैं अपने और टीम के लिए बहुत खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कोहली बेहतरीन बल्लेबाज है और भारत के लिए महत्वपूर्ण भी। उसका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि थी। शुरुआत में ही 2 विकेट लेना काफी खास था।’ 
 
उनकी गेंदों को मिलने वाली अतिरिक्त उछाल उनकी ताकत रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं सरलता में विश्वास रखता हूं। मेरा काम उन्हें खेलने पर मजबूर करना है और अतिरिक्त उछाल उन्हें आगे लाती है। गति, उछाल और स्विंग से काफी मदद मिल रही है जिससे मेरा काम आसान हो गया।’ 
 
लंबे कद के कारण वह दूसरे सीम गेंदबाजों की तुलना में अधिक मुकम्मिल गेंद डाल पाते हैं जिस पर उन्होंने पुजारा और हनुमा विहारी हो आउट किया। उन्होंने कहा, ‘अपने कद की वजह से मैं फुल लैंग्थ डाल सकता हूं। इससे बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर आना ही पड़ता है।’
ये भी पढ़ें
ट्रंप के भारत दौरे पर बेटी इवांका और दामाद होंगे साथ