सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Papa used to say big name will and Jamieson did it
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (15:50 IST)

पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा’ और जैमीसन ने कर दिखाया

पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा’ और जैमीसन ने कर दिखाया - Papa used to say big name will and Jamieson did it
वेलिंगटन। 6 फुट 8 इंच लंबे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को जब लोग घूरकर देखते थे तो उन्हें बड़ा अजीब लगता था लेकिन उनके पिता माइकल को पता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर नाम रोशन करेगा। 
 
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल ने अपने पिता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पहले ही दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट लिए। 
 
उनके पिता माइकल ने कहा, ‘उसके कद की वजह से स्कूल में लोग उसे घूरकर देखते थे। उसे बड़ा अजीब लगता था। मैं उससे इतना ही कहता था कि यदि वे तुम्हे घूर रहे हैं तो तुम एक दिन जरूर मशहूर बनोगे।’ 
 
ऑकलैंड के मैकेनिकल इंजीनियर माइकल ने अपने बेटे का टेस्ट पदार्पण दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी शेरिल आज नहीं आ सका। मैं खुशकिस्मत हूं। उम्मीद है कि वह लंबे समय तक देश के लिए खेलेगा। उसने 17 वर्ष की उम्र तक बास्केटबॉल खेला लेकिन उसके बाद क्रिकेटर बना।’
ये भी पढ़ें
बेसिन रिजर्व की पेचीदा पिच पर खेलना काफी कठिन : मयंक अग्रवाल