मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. can james anderson breaks anil kumble world record
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (18:02 IST)

ENG vs IND: सिर्फ 3 विकेट लेते ही अनिल कुंबले के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे जेम्स एंडरसन

ENG vs IND: सिर्फ 3 विकेट लेते ही अनिल कुंबले के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे जेम्स एंडरसन - can james anderson breaks anil kumble world record
मौजूदा समय में दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर लगी हुई है। बुधवार, 4 अगस्त से दोनों टीमों के बीच 22 गज की पट्टी पर घमासान युद्ध शुरू होने वाला है। पहला टेस्ट नॉटिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। इस श्रृंखला और पहले टेस्ट मैच को लेकर फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

नॉटिंघम टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास नायाब कीर्तिमान स्थापित करने का एक बेहतरीन मौका रहेगा। 39 वर्षीय एंडरसन ने अभी तक खेले 162 टेस्ट मैचों में 617 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ पहले मैच में एंडरसन अगर तीन विकेट लेने में सफल रहे तो न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे, बल्कि भारत के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे।

पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपनी झोली में डाले थे। फिलहाल लाल गेंद के साथ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कुंबले, श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर आते हैं, लेकिन नॉटिंघम टेस्ट में एंडरसन कुंबले को पछाड़ तीसरा स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा सकते हैं।

भारत के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड

स्विंग के बेताज बादशाह जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ खेलने में बड़ा मजा आता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े खुद दर्शाते हैं। एंडरसन ने भारत के विरुद्ध अभी तक कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं और 25.30 की शानदार औसत के साथ 118 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

बात अगर एंडरसन के इस साल के आंकड़ों की करें तो साल 2021 में भी उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी फैलाई हुई है और मात्र छह टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत के साथ कुल 17 विकेट हासिल कर चुके हैं।

अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि क्या भारतीय टीम पहले टेस्ट में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को टूटने से बचा पाती है या नहीं।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

नाम टेस्ट मैच विकेट औसत बेस्ट
मुथैया मुरलीधरन 133 800 22.72 9/51
शेन वार्न 145 708 25.41 8/71
अनिल कुंबले 132 619 29.65 10/74
जेम्स एंडरसन 162 617 26.67 7/42
ग्लेन मैकग्राथ 124 563 21.64 8/24
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ो के साथ हुआ गर्मजोशी से स्वागत (वीडियो)