• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam Mohammad Rizwan and Shaheen Afridi axed from T20I side
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 21 मई 2025 (15:26 IST)

बांग्लादेश के खिलाफ बाबर, रिजवान और शाहीन को पाकिस्तान T20I टीम में नहीं मिली जगह

पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषित

Pakistan Cricket
PAKvsBAN पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ आगामी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह नहीं दी है।

चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज सलमान अली आगा को टीम का कप्तान,ऑलराउंडर शादाब खान को उपकप्तान बनाया है इसके अलावा अनुभवी फखर जमान, हारिस रऊफ और नसीम शाह को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग सीजन के दौरान प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। लीग में बाबर, रिजवान और शाहीन का प्रदर्शन खराब रहा।

टीम को चोट से उबरने के बाद आक्रामक बल्लेबाज सैम अयूब की वापसी हुई है। 29 वर्षीय बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को उनके पीएसएल प्रदर्शन के लिए टीम में जगह दी गई है। फरहान ने पीएसएल में अब तक अपने 10 मैचों में 154.50 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं वह लीग में रन बनाने वाले में सबसे आगे थे।
पाकिस्तान टी-20 टीम:- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान और सैम अयूब।
ये भी पढ़ें
मानसून से मायूस हुए इंदौर के क्रिकेट प्रेमी, ग्वालियर पहुंची मध्यप्रदेश T20 लीग