• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam include Rohit Sharma and Suryakumar Yadav in his T20 World Eleven
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 17 मई 2025 (18:31 IST)

बाबर आजम ने विराट और बुमराह को किया टीम से बाहर, इन 2 भारतीय सितारों पर जताया भरोसा

Babar Azam T20 World XI hindi news
Babar Azam T20 World XI : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने हालही में अपनी टी20 वर्ल्ड 11 का चयन किया, जिसमें न विराट कोहली शामिल है और न ही जसप्रीत बुमराह लेकिन उन्होंने रिटायर हो चुके एक बल्लेबाज को जरुर अपनी टीम में जगह दी है, उन्होंने अपनी टीम में खुद को तक शामिल नहीं किया लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी का नाम उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान सबसे पहले लिया। वे खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा! 
 
जालमी टीवी पर अपनी T20 World XI चुनते हुए बाबर आजम ने सबसे पहले रोहित शर्मा का नाम लिया, शर्मा का ओपनिंग पार्टनर चयन करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान का नाम लिया। तीसरे नंबर पर उन्होंने अपनी वर्ल्ड एलेवेन में फखर जमान को रखा और चौथे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव। पांचवे नंबर पर उन्होंने इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जोस बटलर को जगह दी और छठे नंबर पर लिया साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को। ऑल राउंडर के रूप में उन्होंने सातवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन को चुना और एकमात्र स्पिनर के रूप में उन्होंने अफगान जलेबी के नाम से मशहूर राशिद खान को अपनी टीम में जगह दी। तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क और साथ ही इंग्लैंड के मार्क वुड को अपनी टीम में शामिल किया। 
 
इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में दो अलग अलग रिकार्ड्स के जरिए बाबर आजम को ऑनलाइन ट्रोल किया था। दरअसल, सैम बिलिंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा था, उन्होंने केवल 19 गेंदों में फिफ्टी अपने नाम की थी। वहीं दूसरी ओर, बाबर आजम ने इस सीज़न की सबसे धीमी फिफ्टी बनाई, जिसके लिए उन्हें 47 गेंदें लगीं।
 
लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए बिलिंग्स ने यह शानदार पारी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेली, जबकि बाबर आज़म ने पेशावर ज़ल्मी की ओर से इस सुस्त पारी को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेला था।
 
इन दोनों प्रदर्शन के बीच के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर बाबर को ट्रोल किया गया, और बिलिंग्स ने भी इस मौके को मज़ाक में लेते हुए भुनाया।
 
बाबर आजम की T20 World XI
रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को यानसन, राशिद खान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मार्क वुड। 
ये भी पढ़ें
बारिश ने गत विजेता कोलकाता को किया प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, बैंगलूरू के चिन्नास्वामी में टॉस भी ना हो सका