• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England appoints Tim Southee as specialist consultant for series against India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 15 मई 2025 (17:29 IST)

भारत को टेस्ट सीरिज हराने के लिए इंग्लैंड का दांव, इस खतरनाक तेज गेंदबाज को नियुक्त किया सलाहकार

tim southee england bowling consultant hindi news
India vs England Test Series : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने तक इंग्लैंड का विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट के साथ करेगी। यह दौरा 31 जुलाई से चार अगस्त तक ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के साथ खत्म होगा।
 
दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले साउदी इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय सत्र के शुरुआती मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे जो अगले बृहस्तिवार से ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट होगा।


 
छत्तीस वर्षीय साउदी ने 107 टेस्ट मैच में 391 विकेट, 161 वनडे मैच में 221 विकेट और 126 टी20 मैच में 164 विकेट हासिल किए हैं।
 
ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘दुनिया भर में विभिन्न परिस्थितियों और सभी प्रारूपों में खेलने के अपने विशाल अनुभव के साथ वह खिलाड़ियों को अहम जानकारी प्रदान करेंगे। सलाहकार की भूमिका के बाद वह बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ‘द हंड्रेड’ में खेलना शुरू करेंगे। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
घबराने की जरूरत नहीं, Fab Four के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने की थी वापसी : संजय मांजरेकर