• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England wants to appoint New Zealand veteran Tim Southee as fast bowling consultant
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (13:00 IST)

भारत को टेस्ट सीरिज हराने के लिए इंग्लैंड का दांव, इस खतरनाक तेज गेंदबाज को बना सकता है सलाहकार

Tim Southee
भारत के खिलाफ इन गर्मियों में होने वाली पांच टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इंग्लैंड टिम साउदी (Tim Southee) को अपना तेज गेंदबाजी सलाहकार बनाने पर विचार कर रहा है। न्यूजीलैंड का यह 36 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की जगह लेने के दावेदारों में से एक है, जिन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह पद संभाला था। एंडरसन काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
 
साउदी ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके नाम पर 391 टेस्ट विकेट दर्ज हैं और वह न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (431) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
 
बीबीसी के अनुसार, उनके इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।


 
मैकुलम के अलावा, न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल (Jeetan Patel) भी इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जो वर्तमान में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं।
 
इंग्लैंड के गर्मियों के सत्र की शुरुआत अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ होगी। उसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज और फिर 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
राणा के 5 विकेट और प्रतिका के अर्द्धशतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया