कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया
KKRvsDC अंगकृष रघुवंशी (44), रिंकू सिंह (36), अजिंक्य रहाणे की पारियों के बाद सुनील नारायण (तीन विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (दो विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया।
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (चार) का विकेट पहले ही ओवर में गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये करुण नायर ने फाफ डुप्लेसी के साथ दूसरे विकेट के लिये 39 रन जोड़े। पांचवें ओवर में वैभव अरोड़ा ने करूण नायर (15) को आउटकर कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई। के एल राहुल (सात) रन आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान अक्षर पटेल ने फाफ डुप्लेसी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।
दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट लिये 76 रन जोड़े। सुनील नारायण ने 14वें ओवर में अक्षर पटेल को आउटकर पवेलियन भेज दिया। अक्षर पटेल ने 23 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुये (43) रनों की पारी खेली। इसी ओवर में नारायण ने ट्रिस्टन स्टब्स (एक) को बोल्ड कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। फाफ डुप्लेसी ने 45 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से (62) रनों की पारी खेली। उन्हें भी सुनील नारायण ने आउट किया।
18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने आशुतोष शर्मा (सात) और मिचेल स्टार्क (शून्य) को आउटकर मैच पर कोलकाता की पकड़ मजबूत कर दी।आंद्रे रसल ने 20वें ओवर में विप्रज निगम को बोल्ड कर दिल्ली को नौवां झटका दिया। विप्रज निगम ने 19 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (38) रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी और 14 रन से मुकाबला हार गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण ने तीन और वरूण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिये। अनुकुल रॉय और वैभव अरोड़ा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की रहमानउल्लाह गुरबाज और सुनील नारायण की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क ने रहमानउल्लाह गुरबाज 12 गेंदों में 26 रन को आउटकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सातवें ओवर में विप्रज निगम ने सुनील नारायण 16 गेंदों में (27) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। अजिंक्य रहाणे के रूप में कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा।
उन्हें अक्षर पटेल ने पगबाधा आउट किया। अक्षर पटेल का अगला शिकार वेंकटेश अय्यर (सात) बने। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला। 17वें ओवर में दुश्मांता चमीरा ने कोलकाता को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे अंगकृष रघुवंशी को आउटकर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई। अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (44)रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में विप्रज निगम ने रिंकू सिंह को आउटकर कोलकाता को छठा झटका दिया।
रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (36) रन बनाये। आखिरी ओवर में कोलकाता ने अपने तीन विकेट गवांये। रोवमन पॉवेल (पांच) रन बनाकर आउट हुये। अनुकूल रॉय (शून्य) पर बाउंड्री पर लपके गये। आंद्रे रसल (17) रनआउट हुये। कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया।दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। अक्षर पटेल और विप्रज निगम को दो-दो विकेट मिले। दुश्मांता चमीरा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(
एजेंसी)