बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkata knight Riders scores two hundred runs against Delhi Capitals
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (21:56 IST)

कोलकाता का कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया पचास, फिर भी टीम दिल्ली के खिलाफ पहुंची 200 पार

IPL
KKRvsDCअंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की उम्दा पारियों और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 204 रन बनाए।

रघुवंशी (44 रन, 32 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) और रिंकू (36 रन, 25 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। सलामी बल्लेबाजों सुनील नारायण (27) और रहमानुल्लाह गुरबाज (26) तथा कप्तान अजिंक्य रहाणे (26) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

मिचेल स्टार्क (43 रन पर तीन विकेट) दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे। कप्तान अक्षर पटेल (27 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर विपराज निगम (41 रन पर दो विकेट) ने बीच के ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की।

अक्षर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद नारायण और गुरबाज (26) ने तीन ओवर में 48 रन जोड़कर नाइट राइडर्स को तेज शुरुआत दिलाई।गुरबाज ने स्टार्क पर दो चौकों से शुरुआत की जबकि नारायण ने दुष्मंता चमीरा (46 रन पर एक विकेट) पर दो छक्के और एक चौका मारा जिससे ओवर में 25 रन बने।

गुरबाज ने स्टार्क के अगले ओवर में भी दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद पर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच दे बैठे। गुरबाज ने 12 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।नारायण ने मुकेश कुमार पर चौके के साथ चौथे ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

रहाणे ने स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारने के बाद मुकेश पर भी लगातार दो चौकों के साथ तेवर दिखाए।नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाए जो उसका दिल्ली के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

लेग स्पिनर विपराज ने हालांकि अगले ओवर में नारायण को पगबाधा कर दिया। उन्होंने 16 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और इतने ही चौके मारे।

अक्षर ने अगले ओवर में रहाणे को पगबाधा करके नाइट राइडर्स का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन किया।रघुवंशी ने विपराज पर लगातार दो छक्कों के साथ नौवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

वेंकटेश अय्यर (07) हालांकि अगले ओवर में अक्षर की गेंद को हवा में लहराकर विपराज को आसान कैच दे बैठे।

रघुवंशी और रिंकू ने इसके बाद पारी को संभाला। रिंकू ने 15वें ओवर में कुलदीप यादव पर दो चौकों और एक छक्के के साथ टीम का स्कोर चार विकेट पर 159 रन तक पहुंचाया।रघुवंशी रन गति बढ़ाने की कोशिश में चमीरा की गेंद पर करुण नायर को कैच दे बैठे जबकि अगले ओवर में रिंकू भी विपराज की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

आंद्रे रसेल (17) ने 19वें ओवर में चमीरा पर लगातार दो चौके मारे और अंतिम ओवर में स्टार्क पर छक्के के साथ टीम के रनों का दोहरा शतक पूरा किया। स्टार्क ने हालांकि रोवमैन पावेल (05) और अनुकूल रॉय (00) को पवेलियन भेजा जबकि रसेल रन आउट हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया