• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MP T20I league venue shifts from Indore to Gwalior due to Monsoon
Written By WD Sports Desk
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 21 मई 2025 (16:30 IST)

मानसून से मायूस हुए इंदौर के क्रिकेट प्रेमी, ग्वालियर पहुंची मध्यप्रदेश T20 लीग

मानसून के कारण मध्यप्रदेश टी20 लीग अब इंदौर की बजाय ग्वालियर में

Holkar Stadium
मानसून के आने की संभावना से मध्यप्रदेश टी20 लीग अब 27 मई से 12 जून को इंदौर की बजाय ग्वालियर में खेली जायेगी।इस सत्र के मुकाबले शंकरपुर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर होंगे।आयोजकों द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ इंदौर में मानसून जल्दी आने की संभावना और इंडियन प्रीमियर लीग के देर से खत्म होने के कारण मध्यप्रदेश लीग अब इंदौर की बजाय ग्वालियर में होगी।’’

ग्वालियर में पिछले साल पहला सत्र भी खेला गया था।मध्यप्रदेश लीग के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने कहा ,‘‘ हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के दिल में ग्वालियर की खास जगह है और हम वहां लौटकर काफी खुश हैं। दो नयी टीमों और पहली महिला लीग के साथ मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं के लिये इस बार अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर हमें गर्व है।’’(भाषा)