मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए
सरकार का अहम फैसला, 31 मई को भोपाल में नरेन्द्र मोदी 2 लाख महिलाओं को करेंगे संबोधित
Mohan Cabinet meeting in Indore: इंदौर के राजवाड़ा में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में 2 लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में औद्योगिक क्षेत्र में महिला कर्मचारियों के लिए आवास बनाने को लेकर भी घोषणा की जाएगी। मोहन कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर और भोपाल मेट्रो तथा दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण उद्घाटन की वर्चुअली करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में लिए गए इन फैसलों के बारे में भी जानकारी दी....
विजयवर्गीय ने कहा कि जो भी राहगीर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए सरकार से मिलेंगे। घायल के लिए 108 को फोन करना होगा। इससे कई लोगों की जान बचेगी। इसके साथ ही मदद करने वाले को पुलिस परेशान नहीं करेगी।
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य : उन्होंने कहा कि हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार एमएसपी बढ़ा रहे हैं। किसानों के उत्पादों को भी खरीद भी रहे हैं। इसलिए सरकार ने एमएसपी से इतर 75 रुपए बोनस देकर गेहूं की 2600 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी की। इस बार की खरीदी पिछले साल से 30 लाख टन ज्यादा है। पिछले साल से 62 प्रतिशत ज्यादा खरीदी ज्यादा हुई। 20 हजार करोड़ रुपए किसानों को बांटे गए।
किसान सम्मान सम्मेलन : सीतामऊ में पिछले साल किसान सम्मान समारोह में हुआ था। हम कृषि आधारित उत्पादों को बढ़ावा देना, ऑर्गेनिक पैदावार को बढ़ाने का लक्ष्य है। इसी प्रकार से 26 से 28 मई तक नरसिंहपुर में किसान समागम होगा।
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम फिर शुरू करेंगे : मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाएगा। ताकि गाड़ियां खरीदना, ड्रेनेज को मेनुअल की जगह मशीनों से साफ करने जैसे काम आसान होंगे। स्वच्छ भारत मिशन लगातार तेज गति से चलता रहे, इसलिए 277 करोड़ का प्रावधान पहले चरण में किया गया है। इसे अभी और बढ़ाएंगे। क्योंकि प्रदेश के कई नगर निगमों में अभी भी सामान नहीं है।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भोपाल और इंदौर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि शहरों का तेजी से विकास हो रहा है और कई बार विकास कार्यों के लिए एजेंसी तय करने में दिक्कत होती है। प्राधिकरण का काम दो संस्थाओं के बीच में गैप फिल करने का होगा। मुख्यमंत्री इसके चेयरमैन होंगे और यह शहरों के व्यवस्थित विकास को पूरा करने का काम करेगा।
बुनकरों के लिए 100 करोड़ : मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि बुनकरों को समर्पित कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। बैंक से ब्याज रहित पैसा मिलेगा। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेरोजगार युवा-महिला सभी वर्ग इसका हिस्सा हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि औंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के आसपास सनातन परम्परा के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे। भारत की सनातन परम्परा को जानने के लिए लोग वहां रह सकेंगे। वहां छोटे-बड़े, हाल, हॉस्टल और सामान्य कमरे बनाने का काम होगा। इसके लिए कैबिनेट ने 2100 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।