1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arun Jaitley Stadium security beefed up after Lal Qila terror attack
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 11 नवंबर 2025 (13:00 IST)

लाल किले से 1.8 KM दूर अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा मैच के दौरान बढ़ी

Lal Qila
लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के अंतिम दिन राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के कदम प्रशासन उठाया। यह स्टेडियम लाल किला से  कुछ ही (1.8 KM) किलोमीटर दूर है।अरुण जेटली स्टेडियम में मैच में मेजबान दिल्ली को पहली बार जम्मू कश्मीर से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।’’ ‘‘मैं दिल्ली पुलिस अधिकारियों से संपर्क करूंगा और उनसे स्टेडियम परिसर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करने का अनुरोध करूंगा।’’

गौरतलब है कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुए बड़े धमाके में कई वाहन जलकर खाक हो गए और कम से कम 9 लोग मारे गए।इस विस्फोट में 24 लोग घायल बताए गए हैं। यह विस्फोट उस समय हुआ जब शाम को इलाके में लोगों की भीड़ थी।
ये भी पढ़ें
65 साल में पहली बार दिल्ली को जम्मू और कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी में हराया