मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane on course to hit a century against Rest of India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (19:10 IST)

Irani Cup में अजिंक्य रहाणे शतक बनाने के करीब, श्रेयस अय्यर भी लौटे फॉर्म में

अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान के अर्धशतकों ने मुम्बई को संभाला

Ajinkya Rahane
कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 86), सरफराज खान (नाबाद 54) और श्रेयस अय्यर (54) के अर्धशतकों की बदौलत मंगलवार को मुम्बई ने शेष भारत के खिलाफ चार विकेट पर 237 रन बना लिये है।

सुबह के समय पिच और आउटफील्ड पर नमी के कारण 45 मिनट की देरी से मैच शुरू हुआ था। शेष भारत ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए ​आमंत्रित किया। मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक तामोरे (शून्य) और आयुष म्हात्रे (19) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। तीनों ही बल्लेबाजों को मुकेश कुमार ने आउट किया। श्रेयस अय्यर ने एक अच्छी पारी खेलते हुए 84 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए(57) रन बनाए। उन्हें यश दयाल ने गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया।

नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान ने अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मोर्चा संभाला और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। रहाणे के अर्धशतक के बाद सरफराज ने भी अपना पचासा पूरा किया। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने पर मुम्बई ने 68 ओवर में चार विकेट पर 237 रन बना लिये है। दिन का खेल खत्म होने के समय सरफराज खान 88 गेंदों पर (नाबाद 54) और अजिंक्य रहाणे 197 गेंदों में (88) रन बनाकर क्रीज पर थे।शेष भारत की ओर से मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिये। यश दयाल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बाबर आजम ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी