मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Irani Cup ajinkya Rahane To Lead Mumbai, Ruturaj To Captain Rest Of India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (18:43 IST)

Irani Cup: रहाणे करेंगे मुंबई की कप्तानी

Irani Cup: रहाणे करेंगे मुंबई की कप्तानी - Irani Cup ajinkya Rahane To Lead Mumbai, Ruturaj To Captain Rest Of India
Irani Cup : अजिंक्य रहाणे लखनऊ में शेष भारत (Rest Of India) के खिलाफ आगामी ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे जबकि सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शारदुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे।
 
इस मैच में मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाऐं मिलनी लगभग तय है।

ईरानी कप एक अक्टूबर से खेला जायेगा और भारतीय टीम में शामिल सरफराज खान के इस मैच में भागाीदारी को लेकर चीजें अभी स्पष्ट नहीं है।
 
भरतीय टीम 27 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी।
 
मुंबई की टीम की घोषणा कल होगी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ देखिए, सरफराज टीम में मध्यक्रम के एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। ध्रुव जुरेल एक कीपर-बल्लेबाज हैं और अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं। अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हो गया तो क्या होगा? ईरानी कप एक अक्टूबर से शुरू होगा और भारतीय टीम का मैच अगर जल्दी खत्म हो जाये तो सरफराज के लिए कानपुर से लखनऊ आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बावजूद नहीं बदलेगा पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान