गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New BCCI secretary appointment not on Apex Council agenda as Jay Shah prepares for ICC chair
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (11:38 IST)

BCCI के नए सचिव की नियुक्ति शीर्ष परिषद के एजेंडे का हिस्सा नहीं

BCCI के नए सचिव की नियुक्ति शीर्ष परिषद के एजेंडे का हिस्सा नहीं - New BCCI secretary appointment not on Apex Council agenda as Jay Shah prepares for ICC chair
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद बुधवार को बोर्ड के कामकाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेगी लेकिन निवर्तमान सचिव जय शाह (Jay Shah) की जगह नए सचिव की नियुक्ति एजेंडे में शामिल नहीं है।
 
5 दिन में बेंगलुरू में होने वाली बोर्ड की 93वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) से पहले यह शीर्ष परिषद की आखिरी बैठक होगी। शाह के आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद नए सचिव की नियुक्ति जरूरी हो गई है।
 
हालांकि वह आगामी एजीएम के दौरान बीसीसीआई सचिव के रूप में अपनी मौजूदा भूमिका से नहीं हटेंगे क्योंकि उन्हें 1 दिसंबर से ही आईसीसी में अपना नया पद संभालना है।
 
लेकिन नामांकन की प्रक्रिया पर चर्चा भी शीर्ष परिषद के एजेंडे में सूचीबद्ध आठ मदों का हिस्सा नहीं है जिसमें बायजू के मामले पर अपडेट शामिल है।
 
बीसीसीआई का अपने पूर्व टाइटल प्रायोजक बायजू (BYJU'S) के साथ भुगतान निपटारे को लेकर विवाद है। इस संकटग्रस्त एडटेक फर्म ने पिछले साल मार्च में बीसीसीआई के साथ अपना प्रायोजन करार समाप्त कर दिया था।

 
बायजू रवींद्रन द्वारा सह स्थापित इस बेंगलुरू स्थित कंपनी ने शुरुआत में मार्च 2019 में तीन साल के लिए जर्सी प्रायोजन करार किया था जिसे जिसे बाद में कथित तौर पर पांच करोड़ 50 लाख डॉलर की राशि के लिए एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था।
 
सितंबर 2022 तक भुगतान किया गया था लेकिन विवाद अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक के बकाए के भुगतान को लेकर है।
 
बेंगलुरू के बाहरी इलाके में अत्याधुनिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के उद्घाटन पर भी चर्चा होगी।
 
वर्तमान में एनसीए दो दशक से भी अधिक समय पहले अपनी स्थापना के बाद से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर में कार्य करता है।
 
मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय के बाहरी हिस्से का नवीनीकरण कार्य शुरू करने और पूर्वोत्तर विकास परियोजना को मंजूरी देना भी एजेंडे का हिस्सा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंत ने गिल के साथ साझेदारी पर कहा, मैदान के बाहर की दोस्ती मैदान पर काम आई