बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to retain wining squad against Bangladesh for the second test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (14:51 IST)

INDvsBANG बिना किसी बदलाव के कानपुर में उतरेगा भारत, दूसरे टेस्ट में भी रहेगा वही दल

चेन्नई में जीतने वाली भारतीय टीम कानपुर में दूसरे टेस्ट में बंगलादेश से भिड़ेगी: BCCI

sIRAJ
INDvsBANG भारत ने अगले सप्ताह कानपुर में बंगलादेश के साथ होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए चेन्नई टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को उतरने का फैसला किया है।

रविवार को चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत को 280 रन से मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये चेन्नई टेस्ट जीतने वाली टीम को बरकरार रखने की घोषणा की है। भारत ने आज मिली जीत के साथ ही दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।
Ashwin
दूसरे टेस्ट मैच के भारतीय टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।