रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ajay jadeja fined Rs 5,000 for throwing garbage
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जून 2021 (11:12 IST)

कचरा फेंकने के जुर्म में इस पूर्व स्टार खिलाड़ी के ऊपर लगा 5,000 हजार रुपए का जुर्माना

कचरा फेंकने के जुर्म में इस पूर्व स्टार खिलाड़ी के ऊपर लगा 5,000 हजार रुपए का जुर्माना - ajay jadeja fined Rs 5,000 for throwing garbage
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुर्ख़ियों में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को ही ले लीजिए, जो अपने ऊपर लगे जुर्माने के चलते चर्चा का अहम केंद्र बने हुए हैं। दरअसल, उत्तरी गोवा के एल्डोना गांव में अजय जडेजा पर कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अजय पर यह जुर्माना गांव के सरपंच ने लगाया।

अजय जडेजा ने न सिर्फ जुर्माना भरा बल्कि अपने बर्ताव से गांव के सरपंच का दिल भी जीत लिया। उन्होंने यह जुर्माना भरने के लिए कोई दुख नहीं जताया, साथ ही सभी को यह भरोसा भी दिलाया कि वह भविष्य में इस गलती को कभी नहीं दोहराएंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने अपने बयान में कहा, ''हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से त्रस्त हैं। बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने एक व्यवस्था बनाई है, ताकि कचरा फेंकने वालों की पहचान की जा सके।'' इस व्यवस्था के अनुसार, कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने के साथ-साथ दोषियों की पहचान करने और किसी भी सबूत के लिए स्कैन करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

तृप्ति बंदोदकर ने कहा, ''हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला। बाद में 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया। हमें गर्व है कि ऐसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी हमारे गांव में रहता है, लेकिन ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए।'’

अजय जडेजा 90 के दशक में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी माने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 26.18 की औसत के साथ 576 और 196 एकदिवसीय मैचों में 37.22 की औसत के साथ 5356 रन बनाए। वनडे में उनके नाम पर 6 शतकीय पारियां भी दर्ज है। मौजूदा समय में जडेजा को क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका में देखा जाता है।
ये भी पढ़ें
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए थे अपने 15,000 रन