सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 38 changes in 38 tests are too much says harbhajan singh
Written By
Last Modified: नाटिंघम , गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (12:01 IST)

38 टेस्ट में 38 बदलाव बहुत ज्यादा है: हरभजन सिंह

38 टेस्ट में 38 बदलाव बहुत ज्यादा है: हरभजन सिंह - 38 changes in 38 tests are too much says harbhajan singh
नाटिंघम। भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि 38 टेस्ट में 38 बदलाव बहुत ज्यादा है लेकिन विराट कोहली एंड कंपनी अगर नतीजे दे रही है तो इससे फर्क नहीं पड़ता। भारत ने कोहली की कप्तानी में 38 टेस्ट में 38 अलग अलग संयोजन के साथ खेला है।
 
 
हरभजन ने कहा कि निजी तौर पर मेरा मानना है कि 38 टेस्ट में 38 बदलाव कुछ ज्यादा है। लेकिन हर कप्तान अलग होता है और हर टीम की जरूरत अलग होती है। जरूरत के अनुसार खिलाड़ी चुने जाते हैं और यह रणनीति उनके लिए कारगर साबित हो रही है।
 
उन्होंने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने के करीब पहुंचे और इंग्लैंड में श्रृंखला में वापसी की। यदि कप्तान को इस पर भरोसा है और प्रबंधन तथा खिलाड़ी राजी है तो क्या फर्क पड़ता है।
 
कोहली इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक दो शतक बना चुके हैं। उनकी तारीफ करते हुए हरभजन ने कहा कि उसने इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी मेहनत की है। गेंद को छोड़ने और खेलने को लेकर भी उसने काफी अनुशासन बरता है। वह शानदार बल्लेबाज है और मैने ऐसे बहुत कम बल्लेबाज देखे हैं जो दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बल्लेबाजी को इतना आसान बना देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि विराट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह जीतने के लिए ही खेलता है, हालात चाहे जो भी हो। ऐसे में कुछ मैच हार भी जाते हैं लेकिन लय में आने पर अधिक जीत मिलती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स : भारतीय तैराक खाड़े, नटराज नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंचे