गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs england test secret of jaspreet bumrah success
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अगस्त 2018 (12:56 IST)

INDvsENG : बुमराह ने बताया अपनी सफलता का राज

INDvsENG : बुमराह ने बताया अपनी सफलता का राज - india vs england test secret of jaspreet bumrah success
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद अपनी शानदार वापसी और टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लेने के कारनामे का श्रेय कैमरे से इतर की गई कड़ी मेहनत और फिटनेस को दिया है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 85 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं, जिससे इंग्लैंड की टीम 521 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन 9 विकेट पर 311 रन बनाकर हार के कगार पर पहुंच गई है।
 
 
बुमराह ने कहा कि जब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया, तो मेरा पहला स्पेल 10 ओवर का था। मैं रणजी ट्रॉफी में हमेशा अधिक से अधिक ओवर करता रहा, जिससे मुझे मदद मिली। इसका मुझे आज भी फायदा मिला।  जब मैं चोटिल था तो मैंने अपनी फिटनेस और अभ्यास पर ध्यान दिया। मैं हमेशा अपने ट्रेनर के संपर्क में रहा ताकि वापसी करने पर मैं अच्छी स्थिति में रहूं। इन सभी से मुझे आज मदद मिली।
 
बुमराह ने दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लिए। इससे भारत का सीरीज में 0-2 की हार से उबरकर वापसी का रास्ता साफ हो गया है। बुमराह ने कहा कि आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, आपको इसके लिए काम करना होता है। 
 
उन्होंने कहा कि हमने कड़ी मेहनत की। इस कड़ी मेहनत से आपको ऐसे दिनों में सफलता मिलती है। कैमरे से इतर हम जो कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे दिनों में उसका नतीजा देखने को मिलता है। बुमराह ने कहा कि सीमित ओवरों में चीजें भिन्न होती है। वहां आप चतुराई से बल्लेबाज को छकाते हैं और यहां टेस्ट क्रिकेट में संयम और निरंतरता ही सब कुछ है। 
 
उन्होंने कहा कि आज मेरा ध्यान इसी पर था। मैं हमेशा अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं तथा अच्छी लेंथ से बल्लेबाज को चुनौती देता हूं। आखिर में यह दिन अच्छा रहा।
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स : भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, हांगकांग को 26-0 से हराया