गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. Nottingham, Team India, 5 Hero, Virat Kohli, Lokesh Rahul, Hardik Pandya
Written By अतुल शर्मा
Last Updated : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (13:52 IST)

नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो

नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो - Nottingham, Team India, 5 Hero, Virat Kohli, Lokesh Rahul, Hardik Pandya
नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैड को 203 रनों से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी शानदार वापसी की है। इस टेस्ट में भारतीय खिला‍ड़ियों ने इंग्लैंड टीम के खिला‍ड़ियों की जमकर धुनाई की। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहले 2 टेस्ट मैच  जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।
 
 
टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाने का श्रेय इन 5 सितारों के नाम किया जा रहा है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इंग्लैंड के खिला‍ड़ियों पर अपना दबदबा बनाए रखा और मैच जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विराट कोहली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का 23वां और इस टेस्ट सीरीज का दूसरा शतक जड़ा। कोहली ने पहली पारी में 152 गेंदों पर (11 चौकों) की मदद से 97 और दूसरी पारी में 197 गेंदों पर (10 चौकों) की मदद से 103 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए।
 
कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में 400 या इससे अधिक रन बनाने वाले भारत के 6ठे बल्लेबाज बने। उनसे पहले राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर (दोनों 2-2 बार) के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर और मुरली विजय यह उपलब्धि हासिल कर  चुके हैं।
लोकेश राहुल : भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी नॉटिंघम टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और  फील्डिंग से करिश्मा कर दिया। राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत दी और  साथ ही स्लिप में जबरदस्त फील्डिंग कर दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। राहुल ने दोनों पारीयों में  (59) रन और स्लिप में (7) शानदार कैच लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पैवेलियन में पहुंचाया।
हार्दिक पंड्या : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या ने नॉटिंघम में अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी। पंड्या ने पहली पारी में 6 ओवरों में 28 रन देकर इंग्लैंड के 5 दमदार बल्लेबाजों को आउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम के स्कोर को 161 रनों पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंड्या ने बल्लेबाजी में भी अपने जौहर दिखाते हुए दूसरी पारी में 52 गेंदों पर 52 रन बनाए थे जिसके चलते इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में मिले 521 रनों के लक्ष्य को तय नहीं कर पाई और वह 203 रनों से हार गई।
जसप्रीत बुमराह : ट्रेंटब्रिज के मैदान पर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए किसी तलवार से कम नहीं रही। उनकी तलवार-सी तेज गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बुमराह ने दूसरी पारी में 85 रन देकर भारतीय टीम को 5 विकेट दिलाए। उनकी इस तेज गेंदबाजी ने टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाई और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी भी कराई।
ऋषभ पंत : भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में स्थान प्राप्त करने वाले ऋषभ पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार विकेटकीपिंग कर क्रिकेट खिला‍ड़ियों से लेकर दर्शकों को भी अपना दीवाना बना दिया। 20 वर्षीय इस खिला‍‍ड़ी के रूप में भारतीय टीम को विकेटकीपर के रूप में एक ऐसा तोहफा मिल गया है जिसकी तलाश भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद से अपनी टीम में कर रही थी।

पंत ने नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के 7‍ खिला‍ड़ियों को विकेट के पीछे कैच लेकर पगबाधा किया और अपनी शानदार फील्डिंग का रंग-दम दिखाया जिसकी बदौलत टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में अपना जीत का जश्न मना पाई।|