मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games 2018 Indian swimmer Virdhawal Khade Srihari Nataraj in final
Written By
Last Modified: जकार्ता , गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (12:14 IST)

एशियन गेम्स : भारतीय तैराक खाड़े, नटराज नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंचे

एशियन गेम्स : भारतीय तैराक खाड़े, नटराज नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंचे - asian games 2018 Indian swimmer Virdhawal Khade Srihari Nataraj in final
जकार्ता। वीरधवल खाड़े और श्रीहरि नटराज ने एशियाई खेलों की तैराकी स्पर्धा में 50 मीटर बटरफ्लॉय और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
 
 
खाड़े ने 24.09 सेकेंड का समय निकालकर नौ साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 2009 में चीन के फोशान में 24.14 सेकेंड का समय निकाला था। खाड़े इन खेलों में दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ा था लेकिन कांस्य से चूक गए थे।
 
200 मीटर बैकस्ट्रोक ने नटराज ने 2:02.97 का समय निकाला और वह सातवें स्थान पर रहे। यह उनके पिछले रिकार्ड 2:03.17 से बेहतर है। अंशुल कोटारी 50 मीटर बटरफ्लाय से बाहर हो गए। वह हीट में 25.45 सेकंड का समय निकालकर शीर्ष पर रहे लेकिन 40 तैराकों में 28वें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।
 
खाड़े 100 मीटर फ्रीस्टाइल में हीट में आखिरी और कुल 43वें स्थान पर रहे। उन्होंने 59.11 सेकंड का समय निकाला। आरोन डिसूजा अपनी हीट में सर्वश्रेष्ठ रहे लेकिन 27वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए। अद्वैत पेज भी 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु बनी दुनिया की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ी