मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. indian women s compound archery team 2nd in asiad ranking round
Written By
Last Modified: जकार्ता , बुधवार, 22 अगस्त 2018 (15:28 IST)

एशियाड रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रही भारतीय महिला कम्पाउंड तीरंदाजी टीम

एशियाड रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रही भारतीय महिला कम्पाउंड तीरंदाजी टीम - indian women s compound archery team 2nd in asiad ranking round
जकार्ता। भारतीय महिला कम्पाउंड तीरंदाजी टीम एशियाई खेलों के रैंकिंग राउंड में दक्षिण कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। भारत पहले राउंड में बाई मिलने के बाद पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका था लेकिन बुधवार के राउंड से टीमों की रैंकिंग के आधार पर ड्रॉ में उसका स्थान तय हुआ।
 
 
व्यक्तिगत रैंकिंग में ज्योति सुरेका वेन्नम ने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 706 अंक हासिल किए जो कि चीनी ताइपे की यिनसुहान चेन से केवल एक अंक कम था। मुस्कान किरण ने 691 अंकों के साथ नौवां, मधुमिता कुमारी ने 689 के साथ 11वां और पिछले एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली तृषा देब ने 683 अंकों के साथ 19वां स्थान हासिल किया।
 
भारतीय टीम ने कुल 2085 अंक हासिल किए जबकि दक्षिण कोरिया ने 2105 अंकों के साथ एशियाई खेलों का रिकार्ड बनाया। मौजूदा खेलों में कम्पाउंड स्पर्धा में केवल टीम मेडल दिए जाएंगे। व्यक्तिगत स्पर्धा खत्म कर दी गई है।
 
क्वार्टर फाइनल रविवार को खेला जाएगा। भारत के कम्पाउंड कोच जीवनजोत सिंह तेजा ने कहा, हम स्पर्धा से पहले तय करेंगे कि टीम स्पर्धा में कौन खिलाड़ी खेलेंगे। यह काफी करीबी मुकाबला था। हमारा दिन अच्छा रहा। परिस्थितियां अच्छी थीं हालांकि थोड़ी गर्मी थी।
 
उन्होंने कहा कि हमारे तीरंदाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इंचियोन (2014 के एशियाई खेल) में प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा। हमने विभिन्न विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हम कम्पाउंड में निश्चित रूप से पदक के दावेदार हैं। 
 
पुरूषों की कम्पाउंड रैंकिंग भी आज ही तय की जाएगी। महिला रिकर्व टीम ने गुरुवार को सातवें पर जबकि पुरूष टीम आठवें स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया। व्यक्तिगत रिकर्व में 17वें स्थान पर रहते हुए भारतीय खिलाड़ियों में दीपिका कुमारी ने सबसे अच्छी रैंकिंग हासिल की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेलों के बाद संन्यास ले सकते हैं ओलंपिक तैराकी चैंपियन बालनदीन