मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games swimming 4x250m freestyle relay competition final in india
Written By
Last Modified: जकार्ता , बुधवार, 22 अगस्त 2018 (15:51 IST)

एशियन गेम्स 2018 : भारतीय पुरुष तैराकी टीम 4 गुणा 100 मी. फाइनल में

Asian Games 2018
जकार्ता। भारतीय पुरूष तैराकी टीम ने बुधवार को यहां 18वे एशियाई खेलों में चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
 
साजन प्रकाश, आरोन डी-सूज़ा एग्नेल, अंशुल कोठारी और विक्रम खाडे की भारतीय टीम पहली हीट में तीन मिनट 25.17 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए शीर्ष पर रही और फाइनल में जगह बनाई।
 
इसके अलावा पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाई व्यक्तिगत स्पर्धा में साजन प्रकाश ने दूसरी हीट में 54.06 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय लेकर शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जबकि इसी स्पर्धा की पहली हीट में अविनाश मनी ने 56.98 सेकंड का समय लिया और शीर्ष पर रहकर क्वालीफाई किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स 2018 : चोट के कारण कलात्मक जिम्नास्ट के फाइनल से हटीं दीपा