शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tests, Cricket, Test Team, Last Two Tests
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अगस्त 2018 (23:20 IST)

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पृथ्वी, विहारी टीम में, विजय और कुलदीप बाहर

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पृथ्वी, विहारी टीम में, विजय और कुलदीप बाहर - Tests, Cricket, Test Team, Last Two Tests
नई दिल्ली। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और आंध्रप्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज जी. हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
 
 
अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को पहले 2 टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव को अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में जगह देने के लिए बाहर किया गया। इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर तीसरे स्पिनर की जरूरत  नहीं है।
 
विजय ने बर्मिंघम में 2 पारियों में 20 और 6 रन बनाए थे जबकि शिखर धवन और केएल राहुल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत को इस साल अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले शॉ को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। चौथा टेस्ट 30 अगस्त से खेला जाएगा। 
 
टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोपन्ना-शरण, अंकिता ने भारत के लिए 2 पदक पक्के किए