शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Suggestion to hold JEE Main 2021 four times in a year will be considered : Pokhriyal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (00:49 IST)

2021 से एक साल में चार बार JEE Main कराने के सुझाव पर विचार कर रही है सरकार : रमेश पोखरियाल

JEEMain
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को कहा कि सरकार अगले वर्ष से एक साल में चार बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) कराने के सुझावों पर कर रही विचार कर रही है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्र विभिन्न परीक्षाओं के एक ही दिन होने या कोविड-19 जैसी स्थिति की वजह से अवसरों से वंचित न हो सकें।
छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बाचीत में पोखरियाल ने इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई-मेन तथा मेडिकल परीक्षा नीट के लिए पाठ्यक्रम में किसी कमी की संभावना से इंकार किया। उन्होंने कहा कि 2021 से एक साल में चार बार जेईई-मेन कराने के सुझाव पर सकारात्मक तरीके से विचार किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि जेईई (मेन 2021) के लिए पाठ्यक्रम पूर्ववर्ती वर्ष जैसा ही रहेगा और एक प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है जिसके तहत छात्रों को 90 (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30 -30 सवालों) में से 75 सवालों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 25-25 सवालों) का जवाब देने का विकल्प मिलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कृषिमंत्री तोमर ने कहा- सरकार बातचीत के लिए तैयार, किसानों ने दी रेल रोकने की धमकी