शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Patwari Government Jobs Rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मई 2018 (16:50 IST)

दो हजार पटवारियों की बंपर भर्तियां

दो हजार पटवारियों की बंपर भर्तियां - Patwari Government Jobs Rajasthan
अजमेर। राजस्थान के राजस्व मंत्री अमराराम ने कहा है कि राज्य सरकार पटवार मंडलों की स्थिति में सुधार के साथ साथ आगामी दिनों में दो हजार पटवारियों की भर्ती भी करेगी।

अमराराम ने यहां राजपुरोहित समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे 'न्याय आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पीड़ित लोगों को राहत दिलाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता इससे लाभान्वित हो रही है। उन्होंने राजपुरोहित समाज द्वारा अजमेर के पुष्कर रोड़ स्थित बनाई गई धर्मशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए धर्मशाला निर्माण कार्य एक पुण्य काम है। यहां रहकर समाज के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे और आगे चलकर बड़े पदों पर आसीन होकर समाज की शान बढ़ाएंगे।