मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. kerala woman with rare bone disease appeared in upsc prelims 2019 with oxygen cylinder
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (07:52 IST)

दुर्लभ बीमारी भी डिगा नहीं सकी हौसले, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दी सिविल सेवा की परीक्षा

दुर्लभ बीमारी भी डिगा नहीं सकी हौसले, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दी सिविल सेवा की परीक्षा - kerala woman with rare bone disease appeared in upsc prelims 2019 with oxygen cylinder
तिरुवनंतपुरम। अस्थियों के एक दुर्लभ रोग और सांस लेने में परेशानी भी केरल की कोट्टायम निवासी 24 वर्षीय लतीशा अंसारी के हौसले को नहीं डिगा सकी और वह रविवार को व्हीलचेयर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बैठी।
 
लतीशा ने बताया कि वे पिछले करीब डेढ़ साल से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रही हैं और उन्हें आशा है कि उनकी कोशिशें सार्थक होंगी।
 
वे जन्म के बाद से 'टाइप 2 ओस्टियोजेनेसिस इमपरफेक्टा' (हस्थियों का रोग) से ग्रसित हैं। साथ ही एक साल से अधिक समय से वे सांस लेने में परेशानी का भी सामना कर रही हैं, जिसके चलते हमेशा ही उन्हें एक ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। 
 
कोट्टायम जिला कलेक्टर पीआर सुधीर बाबू के हस्तक्षेप के चलते परीक्षा भवन के अंदर लतीशा को ‘ऑक्सीजन कॉंसेंट्रेटर’ उपलब्ध कराया गया। 
 
आनुवांशिक विकार से ग्रस्त बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था अमृतवर्षिनी की लता नायर ने कहा कि लतीशा जैसी अभ्यर्थियों को यूपीएससी द्वारा बेहतर सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है।  उन्होंने बताया कि लतीशा को मेडिकल जरूरतों के लिए हर महीने करीब 25,000 रुपए की जरूरत है। यूपीएससी ने देश भर के 72 शहरों में रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की। (Photo courtesy: Facebook)
ये भी पढ़ें
मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर बोलीं मेनका गांधी- अच्छा तो हम चलते हैं