मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Thiruvananthapuram airport
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2019 (17:38 IST)

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 8 करोड़ रुपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद

Thiruvananthapuram airport। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 8 करोड़ रुपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद - Thiruvananthapuram airport
तिरुवनंतपुरम। राजस्व सतर्कता महानिदेशालय (डीआरआई) को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से 8 करोड़ रुपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद किया।
 
सूत्रों ने बताया कि तिरुमाला के सुनील के पास से यह सोना बरामद किया गया। वह सोमवार को सुबह ही ओमान की उड़ान से हवाई अड्डे पर उतरा था। बिस्कुट के रूप में सोना एक बैग छिपाकर रखा हुआ था।
 
पिछले एक पखवाड़े में यह दूसरा मौका है, जब इतनी अधिक मात्रा में हवाई अड्डे पर सोना बरामद किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को भी हवाई अड्डे पर एक ठेका कर्मचारी से 10 किलो सोना बरामद किया गया था, जो एक एजेंट के लिए सोने की तस्करी का काम करता था। 
ये भी पढ़ें
कानपुर लोकसभा सीट परिचय