• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Government jobs, rojgar samchar
Written By

दूरदर्शन में निकली वेकेंसी, सैलरी 1 लाख 20 हजार

Government jobs
प्रसार भारती ने दूरदर्शन में 21 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें एंकर से लेकर विभिन्न पदों के लिए वेकेंसियां हैं।

प्रसार भारती ने जिन पदों के लिए वेकेंसियां निकाली हैं, उनमें सीनियर एंकर कम कॉरसपोंडेंट- 4, एंकर कम कॉरसपोंडेंट- 4 पद, कॉरसपोंडेंट- 4 पद, डिप्टी असाइनमेंट एडिटर- 2 पद, सीनियर प्रोमो मोशन ग्राफिक आर्टिस्ट- 1 पद, सीनियर प्रोमो एडिटर- 1 पद, टेक्सट मॉन‍िटर के 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर सैलरी 50 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए तक प्रतिमाह है।
अगले पन्ने पर, क्या है शैक्षणिक योग्यता...

इन पदों में अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता है। पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और मास कम्युनिकेशन/ ग्राफिक डिजाइनिंग/ वीडियो एडिटिंग में डिग्री/ डिप्लोमा तक की योग्यता है।  आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

कैसे होगा चयन :   लिखित परीक्षा और इंटरव्यू और स्क्रीन टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च है। विस्तृत जानकारी आप प्रसार भारती की वेबसाइट पर देख सकते हैं।