गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE to allow change of exam center city for Term-1 of class 10th, 12th board exams
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (18:41 IST)

CBSE देगा बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के लिए केंद्र बदलने की अनुमति

CBSE देगा बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के लिए केंद्र बदलने की अनुमति - CBSE to allow change of exam center city for Term-1 of class 10th, 12th board exams
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के उन छात्रों को अगले महीने से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के लिए शहर के परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए अनुरोध करने की अनुमति होगी, जो उन शहरों में नहीं हैं, जहां उन्होंने दाखिला लिया था। सीबीएसई ने बुधवार को यह घोषणा की।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, बोर्ड के यह संज्ञान में आया है कि कुछ छात्र अब भी उस शहर में नहीं हैं, जहां उन्होंने दाखिला लिया था। ये छात्र कहीं और रह रहे हैं। इस आलोक में उपयुक्त समय पर सीबीएसई छात्रों को सूचित करेगा कि वे परीक्षा केंद्र के शहर में बदलाव के लिए अपने संबद्ध स्कूलों से अनुरोध करें।

भारद्वाज ने कहा, स्कूल अनुरोध को ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड तक पहुंचाने के सीबीएसई के निर्देशों का पालन करेंगे। उल्लेखनीय है कि 10वीं कक्षा के लिए टर्म-1 की परीक्षा 30 नवंबर से, जबकि 12वीं कक्षा के लिए एक दिसंबर से होने का कार्यक्रम है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
डेढ़ साल की बेटी के साथ ड्यूटी कर रही DSP मोनिका सिंह के हौसले को सलाम,बोले शिवराज आप पर गर्व है!