Refresh

This website hindi.webdunia.com/madhya-pradesh/video-of-female-dsp-monika-singh-doing-duty-with-daughter-in-madhya-pradesh-goes-viral-121102000096_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

मंगलवार, 30 सितम्बर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Video of female DSP Monika Singh doing duty with daughter in Madhya Pradesh goes viral
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (20:42 IST)

डेढ़ साल की बेटी के साथ ड्यूटी कर रही DSP मोनिका सिंह के हौसले को सलाम,बोले शिवराज आप पर गर्व है!

Madhya Pradesh
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आपको जो महिला पुलिस अफसर तस्वीर में दिख रही हैं वह आज अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता को लेकर हर ओर चर्चा के केंद्र में है। पुलिस की नौकरी में महिलाओं को किस तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ता है इसको बयां कर रही है अलीराजपुर से आई यह तस्वीर। 

जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के धार में डीएसपी पद पर तैनात मोनिका सिंह की। अलीराजपुर में जोबट विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी दौरे के समय ड्यूटी पर तैनात मोनिका सिंह अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर हैलीपेड पर तैनात थी। डीएसपी मोनिका के परिवार में बेटी को संभालने के लिए फिलहाल कोई नहीं था इसलिए वह दो दिन से ड्यूटी के दौरान बेटी को अपने साथ रखी थी। 
चुनावी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जब अपनी चुनावी कार्यक्रम खत्म कर वापस जा रहे थे तब उनकी नजर मोनिका सिंह पर पड़ी जो अपनी छाती से अपनी बेटी मायरा को बांध हुई थी। बेटी को खुद साथ में रखकर ड्यूटी कर रही डीएसपी मोनिका सिंह को देख मुख्यमंत्री खुद उनके पास पहुंचे और बच्ची को दुलारा। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीएसपी मोनिका सिंह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं। अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं। मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है।