शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. cbse syllabus cut class 9 to 12 30 Percent
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (19:43 IST)

CBSE के विद्यार्थियों को बड़ी राहत, 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में होगी 30 प्रतिशत की कटौती

CBSE के विद्यार्थियों को बड़ी राहत, 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में होगी 30 प्रतिशत की कटौती - cbse syllabus cut class 9 to 12 30 Percent
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोविड-19 चलते पढ़ाई को हुए नुकसान के मद्देनजर 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार को यह घोषणा की।
 
निशंक ने ट्वीट किया कि देश और दुनिया में व्याप्त असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए सीबीएसई को पाठ्यक्रम संशोधित करने और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों पर से भार कम करने की सलाह दी गई थी।

 
उन्होंने लिखा कि मैंने इस फैसले पर, कुछ सप्ताह पहले शिक्षाविदों से सुझाव मांगे थे और मुझे खुशी है कि हमें डेढ़ हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। इस शानदार प्रतिक्रिया के लिए सभी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व के मद्देनजर मूल विषयों को बरकरार रखते हुए पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्णय लिया गया है।
 
 कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर के विश्वविद्यालय और स्कूल 16 मार्च से बंद हैं। कोविड-19 के चलते 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जो अगले दिन से लागू हो गया था। हालांकि सरकार कई तरह की पाबंदियों में ढील दे चुकी है, लेकिन स्कूल तथा कॉलेज अब भी बंद हैं।
ये भी पढ़ें
CAT ने किया जूम का बहिष्कार, जियोमीट को अपनाया