गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE renamed compartment exam as supplementary exam
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मई 2023 (14:52 IST)

CBSE ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा किया

CBSE ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा किया - CBSE renamed compartment exam as supplementary exam
CBSE: नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गई सिफारिशों के आधार पर 'कंपार्टमेंट' (compartment) परीक्षा का नाम बदलकर 'पूरक' परीक्षा करने का फैसला किया है। सीबीएसई (CBSE) ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए और अधिक अवसर देने का भी निर्णय लिया है।
 
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गई सिफारिशों के आधार पर सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए और अधिक अवसर दिए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में 2 विषयों में जबकि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1 विषय में अपने अंकों में सुधार लाने का मौका मिलेगा। भारद्वाज ने कहा जिन छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कमिश्‍नरी में बढ़ा इंदौर का क्राइम ग्राफ, 30 दिन में 9 हत्‍याएं, कमिश्‍नर बोले- 1600 अपराधियों की कुंडली तैयार